प्रतिभा ने हाटी समुदाय को दी बधाई, बोली पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने की केंद्र से की थी मांग

शिमला: हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है और अब इसको लेकर प्रदेश में सियासत गर्म है। जहां भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बता रही है तो वही माहौल में कांग्रेस भी पीछे नहीं है कांग्रेस ने भी इसे हाटी समुदाय के लंबे संघर्ष का परिणाम और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जोड़ने का प्रयास किया। कांग्रेस अध्यक्षा और सांसद प्रतिभा सिंह ने सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा घोषित करने पर सिरमौर के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि सिरमौर जिला के लोग अपनी इस मांग को लेकर लम्बे समय से संघर्षरत थे और उनका यह संघर्ष सफल हुआ है,इसके लिये सिरमौर के लोग बधाई के पात्र है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान प्रदेश में हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने की मांग केंद्र से की थी,ओर उन्हें खुशी है कि आज स्व वीरभद्र सिंह की हाटी को जनजाति दर्जे की मांग फलीभूत हुई है।

Ads

प्रतिभा सिंह ने सरकार से इस फैंसले को तुरंत लागू करने को कहा है। हालांकि उन्होंने इस फैंसले को प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लिये गया निर्णय करार देते हुए कहा है कि अब देखना यह होगा कि सरकार इस फैंसले को कब लागू करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है,ऐसे में केंद्र सरकार ने प्रदेश की भाजपा सरकार को राजनैतिक लाभ देने के लिये संम्भता अब यह निर्णय लिया है। उन्होंने शंका जताई है कि कही यह निर्णय चुनावी जुमला ही साबित होकर न रह जाये,क्योंकि इन चुनावों में प्रदेश मे भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।