चुनाव का पर्व देश का गर्व पर कुल्लू में बसंत सुंदरी प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को दिया टास्क 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू। जिला कुल्लू में चुनाव का पर्व देश का गर्भ थीम को लेकर बसंत सुंदरी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को लोगों को मतदान  के प्रति जागरूक करने के लिए एक टास्क दिया। यह प्रतियोगिता जिला स्वीप टीम की ओर से करवाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू डॉक्टर लाल सिंह ने की।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले भर में मतदाता को जागरूकता संदेश देना है जिसमें प्रथम बार के मतदाताओं को विशेष रूप से मत के महत्व को बताना व समाज के सभी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करना रहा। कि कड़ी में बसंत सुंदरी प्रतियोगिता की प्रतिभागियों ने जिला मुख्यालय के आसपास( 8)आठ टीम बनाकर लोगों के साथ साक्षात्कार किया। व लोगों को मत के प्रति प्रेरित करते हुए उनका नाम व पता अपनी स्कोरिंग सीट में अंकित किया। गौर रहे यह वसंत सुंदरी प्रतियोगिता का एक हिस्सा है।

इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ लाल सिंह ने कहा की जो टीम इस टास्क में सबसे अधिक लोगों तक पहुंच बनाएगी उसे पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर जिला स्वीप टीम की ओर से सहायक अधिकारी श्यामलाल हांडा, सुनील कुमार, मनीष शर्मा,प्रीतम सिंह और अमन आदि मौजूद रहे।