समय पर जमा नहीं करवाया टैक्स, अब कटेगा तीन होटलों समेत 13 भवनों के बिजली और पानी का कनेक्शन 

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी में नगर निगम के नोटिस के बावजूद प्रापर्टी टैक्स जमा न करने वाले भवन मालिकों के बिजली और पानी काटने के आदेश जारी हो गए हैं। नगर निगम ने तीन होटलों समेत 13 भवनों के बिजली पानी काटने के आदेश दे दिए हैं। इस बारे में लिखित आदेश पेयजल कंपनी और बिजली बोर्ड को भेजे जा रहे हैं। जिन होटलों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उनमें एक मालरोड, दूसरा कार्टरोड और तीसरा खलीनी का बड़ा होटल शामिल है। इनका टैक्स बिल लाखों रुपये है। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद ये टैक्स जमा करवाने नहीं आ रहे थे। निगम प्रशासन के अनुसार अब इनके बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे।

यह भी पढ़े:-कोटखाई का युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, अकाउंट से गायब हुए तीन लाख रुपए 

निगम प्रशासन का कहना है कि शहर में 1,500 से अधिक भवन मालिक ऐसे हैं जिन्होंने टैक्स नहीं भरा है। इनमें 500 से ज्यादा ऐसे हैं, जिनकी टैक्स राशि 50 हजार से ज्यादा है। टैक्स न देने वालों में कई सरकारी महकमे भी शामिल हैं। इन्हें 31 मार्च तक का समय दिया गया है।