पीटीए शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा लिखित मांग पत्र, सीएम से मिला आश्वासन

यूनियन ने  मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से भेंट

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी।हिमाचल प्रदेश राजकीय नियमित शिक्षक संघ पीटीए अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से शिमला में मिला। प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने पीटीए शिक्षकों को अनुबंध नीति के तहत वर्ष 2018 से नियमित ना करके वर्ष 2020 से नियमित किया, जिसके कारण इन शिक्षकों को 2 वर्ष का वित्तीय एवं वरिष्ठता का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

इसको लेकर ये शिक्षक उच्च न्यायालय की शरण में गए थे। जहाँ पर उच्च न्यायालय ने इन शिक्षकों को वर्ष 2018 से सभी लाभ के साथ नियमितिकरण के सरकार को आदेश दिए लेकिन पूर्व सरकार ने इन आदेशों की अनुपालना करने के स्थान पर इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। अब ये केस सुप्रीम कोर्ट में लगना है। इसी को लेकर यूनियन ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से भेंट की और सरकार से इस केस को वापिस करवाने और शिक्षकों को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2018 से सभी लाभ के साथ नियमित करने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया और शीघ्र ही इसको पूरा करने का आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के पूरे प्रदेश से लगभग 60 प्रतिनिधि शामिल हुए। शिक्षक संघ के राकेश ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार हमारी मांगे मानने को तैयार हो गई है।