आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाली आनी क्षेत्र के राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ आनी ने एसएमसी शिक्षकों को दिए गए सेवा विस्तार पर प्रदेश सरकार का आभार जताया है ।
संघ के प्रधान धनी ठाकुर महासचिव विशन ठाकुर कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रेस सचिव भूपेंद्र शर्मा ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि एसएमसी अध्यापक बीते 7 वर्षों से विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इतने लंबे समय से सेवाओं के बाद संघ ने सरकार से इन अध्यापकों के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग रखी है इसके साथ ही साथ संघ ने पिछले 7 माह से लंबित वेतन मिलने की अधिसूचना करने पर भी सरकार का आभार जताया है संघ ने 20 वर्षो से लंबित पड़ी मांग टीजीटी संस्कृत बोर्ड टीजीटी हिंदी की जल्द से जल्द अधिसूचना करने की मांग रखी है तथा माध्यमिक विद्यालयों में पीटी तथा डीएम के पदों को भरने की मांग की है।