शिक्षक संघ ने TET निर्णय पर जताई चिंता, मुख्यमंत्री से शीघ्र वार्ता की मांग

0
26

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस बैठक में सभी 12 जिलों के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में विभाग द्वारा शिक्षकों के साथ किए गए समझौतों को लागू न करने पर गहरा रोष प्रकट किया गया और सभी जिलों ने एक स्वर में इसे प्राथमिक शिक्षकों के साथ अन्याय और वादा खिलाफी करार दिया।

इस दौरान संघ ने स्पष्ट किया कि प्राथमिक शिक्षा के मौजूदा ढांचे खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, केंद्र मुख्य शिक्षक व मुख्य शिक्षक की शक्तियों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) को लेकर दिए गए निर्णय पर भी विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस संदर्भ में लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए हिमाचल सरकार से भी ऐसी ही पहल की मांग की, और साथ ही Under-14 और Under-19 खेल कैलेंडर जारी होने के बावजूद Under-12 खेल कैलेंडर जारी न किए जाने पर भी नाराजगी जताई गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से इस विषय पर शीघ्र वार्ता हेतु एक प्रतिनिधिमंडल गठित कर मुलाकात की जाएगी, जिसके बाद संघ अपनी आगामी रणनीति तय करेगा।

इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट से संबंधित मुद्दे से अवगत करवाया जाएगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस बैठक में महिला विंग अध्यक्ष अनुराधा मोहिल, मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, महासचिव संजय पी.सी., वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, कोषाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, महालेखाकार राजेश गुप्ता, सलाहकार देशराज शर्मा सहित सभी जिलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।