SPU में दस दिवसीय टांकरी लिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

Ten day tankari script training workshop started in SPU

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। इतिहास विभाग के सौजन्य से सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में 10 दिवसीय टांकरी लिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य डॉक्टर देवदत्त शर्मा ने शिरकत की कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में सहायक उपायुक्त राकेश कुमार उपस्थित रहे, इस दौरान सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य देवदत्त शर्मा ने कहा कि हमारे देश में कई लिपियाँ विलुप्त हो रही हैं, और विलुप्त लिपियों का आज भी कहीं न कहीं प्रयोग होता है, विलुप्त हुई भाषाओं को जिंदा करने के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करना बहुत महत्वपूर्ण है।

 

हिमाचल का इतिहास व लोक सस्कृति की लेखिनी टांकारी लिपि से लिखी गई है, इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं को टीवी टांकरी लिपि के बारे में जागरूक किया गया ताकि आने वाले समय में इस लिपि का शोध करने में आसानी हो।पहले कहीं जाने चित्र लिपि को आज इमोजी कहा जाता है इस प्रकार का बदलाव हमें देखने को मिल रहा है।