आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। इस बार दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून शुक्रवार को मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम योग for women empowerment है। इसमें महिला एवम् प्रीतिभागियो को उनके शरीर एवम क्षमता अनुसार योग प्रक्रिया को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करके उनके आत्म विश्वास को बढ़ाना । जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर पवन जयरथ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शिमला जिला में भी विभिन्न प्रकार की फ्री योगा गतिविधियों का विभाग द्वारा संचालन किया जा रहा है।
अभी तक जिला में लगभग 650 गांव ,576 शिक्षण संस्थानों में योग करवाया जा रहा है । ऑनलाइन माध्यम से भी योग क्रियाओ का अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 41673 लोगों ने अभी तक इसका फायदा उठाया है। उन्होंने कहा कि आगे भी जिला में इन गतिविधियों को जारी रखा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके।