बजट : हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी खाली रखे हिमाचल के  हाथ 

कांग्रेस सरकार बोलीं.... हिमाचल प्रदेश में न तो उद्योग क्षेत्र को लेकर की गई बात और न ही रेल लाइन  विस्तार को लेकर

0
3
कांग्रेस सरकार बोलीं…. हिमाचल प्रदेश में न तो उद्योग क्षेत्र को लेकर की गई बात और न ही रेल लाइन  विस्तार को लेकर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक करार दिया है।हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे वरिष्ठ मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बजट को पूरी तरह निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हिमाचल प्रदेश के हाथ खाली रह गए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में न तो उद्योग क्षेत्र को लेकर बात की गई है और न ही रेल लाइन के विस्तार को लेकर।
 केंद्रीय बजट में 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर टैक्स की छूट को लेकर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस छूट से देश का एक छोटा वर्ग लाभान्वित होगा। इसका असर आम आदमी की जिंदगी पर नहीं दिखाई देगा. ऐसे में सरकार को समाज के बड़े वर्ग के को ध्यान में रखकर बजट पेश करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जनता को इस बजट से कई उम्मीदें थी, लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।