आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सिरमौर| देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इसी श्रृंखला में सिरमौर जिले की पंजाहर पंचायत में भाजपा द्वारा एक मल्टी स्पेशियलटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भाजपा के तत्वावधान में किया गया, जिसमें साईं हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल रहे, जिन्होंने शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल के प्रति योगदान को रेखांकित किया।
इस दौरान डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्ष 2023 से 2025 के बीच प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रधानमंत्री मोदी न केवल हिमाचल के साथ खड़े रहे, बल्कि उन्होंने 6800 करोड़ रुपये से अधिक की राहत एवं पुनर्वास सहायता प्रदेश को उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर 1500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार से अपेक्षा जताई कि केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए स्वीकृत राशि को पारदर्शिता के साथ प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने चेताया कि भाई-भतीजावाद और धन के दुरुपयोग को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि जहां केंद्र सरकार ने हिमाचल को सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं प्रदेश सरकार ने पिछले तीन वर्षों में मात्र 300 करोड़ रुपये ही अपनी ओर से खर्च किए हैं, जिसे उन्होंने “ऊंट के मुंह में जीरा” की संज्ञा दी। उन्होंने राज्य सरकार से अपेक्षा की कि वह अपने संसाधनों से भी राहत एवं पुनर्वास कार्यों में उचित योगदान दे। इस दौरान सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यभर में रक्तदान, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविरों का सिलसिला जारी है, अब तक प्रदेश में 1900 यूनिट रक्तदान और 171 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है।