मंडी: बीएसएल नहर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. दरअसल लावारिस पशुओं से बचते समय अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिसके बाद चालक ने सूझ-बुझ का परिचय देते हुए तुरंत कार से बहार निकल तैरकर अपनी जान बचा ली.
कार में सेना से सेवानिवृत्त हेमराज निवासी कोट, चुनाहन घर से सुंदरनगर की ओर जा रहा था. जैसे ही कार दयारगी के समीप पहुंची तो लावारिस पशुओं से बचाते समय अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. स्थानीय लोगों को हादसे की सूचना मिलते ही मदद के लिए पहुंचे. लोगों ने गाड़ी के पास रस्सी फेंकी और कार के डूबने से पहले ही चालक नहर में कूद गया. रस्सी पकड़कर तैरते हुए वह किनारे पर आ पहुंचा. स्थानीय निवासी हरि कृष्ण ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी. आसपास के लोग कार में बैठे व्यक्ति को बचाने के लिए दौड़े.
इस संदर्भ में पुलिस में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. सूचना मिलने पर बीएसएल परियोजना के दावानल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. नहर से कार को निकाला जा रहा है. कार चालक सुरक्षित है.