आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एंव विधायक बलवीर वर्मा ने बयान देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के कसौली जनसभा में हिमाचल प्रदेश के 6 विधायकों के प्रति एक ऐसी टिप्पणी की है जो आज तक हिमाचल प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने किसी भी विधायक के प्रति नहीं की होगी।
उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री मानसिक संतुलन खो बैठे है और इस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं। विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि हमारे देश में पहले भी 1996 और 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्लियामेंट में त्यागपत्र दिया था। जब सरकार अल्पमत में आई थी और एक मत से सरकार गिरी थी।
उन्होंने कहा कि यह सरकार भी अल्पमत में है। कांग्रेस सरकार को सम्मानपूर्वक जो प्रदेश की परंपरा है, उसके तहत सरकार को अल्पमत होते हुए त्यागपत्र देना चाहिए ना कि इस तरह से बयानबाजी करनी चाहिए की एक विधायकों को काला नाग की संख्या देकर इन्होंने पूरे हिमाचल प्रदेश के जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है। यह विधायक चुन के आये है और सभी 68 विधायकों का अपना-अपना सम्मान होता है