आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । हिमाचल प्रदेश एक्स पैरामिलिट्री कोऑर्डिनेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पांच साल पुरा होने पर संगठन के अध्यक्ष वी के शर्मा (एक्स डीआईजी) ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। पुर्व टीम से उपाध्यक्ष नेहरटु , सेकेट्री सरवन सिंह और मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच नई टीम के गठन होने तक कार्यवाहक रहते हुए निष्पक्ष रूप से निर्वाचन समिति प्रक्रिया मे मदद करेंगे। नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 को घुमारवीं (बिलासपुर) में सुबह 1100 से शाम 0200 तक पूरी की जाएगी । निम्नलिखित पदों के लिए उम्मीदवारों के चुनाव होंगे अध्यक्ष -01, सीनियर उपाध्यक्ष -01, उपाध्यक्ष -04, सचिव -01, सेक्रेटरी जनरल 01. जनरल सेक्रेटरी 01. कोषाध्यक्ष -01, मुख्य प्रवक्ता -01.
इच्छुक उम्मीदवार सदस्यो से आग्रह है कि 05 अप्रैल तक सभी अपना नामांकन प्रदेश सचिव सरवन कुमार को भेज दें। 08 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। अगर किसी पद के लिए नामांकन प्राप्त नहीं होता है तो उस पद के लिए उपस्थित जिलों एवं तहसीलों के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय ही अंतिम निर्णय माना जाएगा।
प्रदेश के सभी अध्यक्षों से अनुरोध है कि अपने इलाकों में सदस्यों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि पैरामिलिट्री सदस्यों एवं वीर नारियों के हित के लिए एक निःस्वार्थ एवं सक्षम टीम का गठन हो।
सभी जिलों के अध्यक्ष अपने अपने संगठन से 03(03) सदस्यों का नाम ओर तहसील अध्यक्ष अपने संगठन से 02 (02)सदस्यों नाम निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चयन कर सचिव सरवन सिंह को जल्द भेजने की कोशिश करें और चयनित किए गए सदस्यों के साथ संगठन के पैड लेटर के साथ संगठन की मेंबरशिप का रजिस्टर या फोटो कोपी साथ जरूर भेजें ।
बिलासपुर जिले का संगठन कि टीम चुनाव की सभी जरूरी व्यवस्थाओं के देखरेख आदि के सुचारू रूप से संचालन में मदद करेंगी। किसी भी अन्य जानकारी के लिए सेकेट्री सरवन सिंह से मोबाइल नंबर 9855819866 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पुर्व टीम अध्यक्ष वी के शर्मा अपनी समस्त कार्यकारिणी द्वारा पैरामिलिट्री सदस्यों के कल्याण में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसमें पेंशन संबंधी समस्याओं को सही करवाने , सीजीएचएस सुविधा के लिए, बलिदानियों के परिवारों को सम्मान एवं सुविधा दिलवाने में, सदस्यों के साथ जमीनी फ्रॉड, अन्य समस्याओं होने पर उन्हें न्याय दिलवाने के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाने के लिए आभार प्रकट किया और बताया कि पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड के गठन के लिए भी कार्यवाही की गई है उम्मीद है सरकार जल्द गठन करेगी। आगे भी सदस्य होने के नाते सभी सदस्य एकजुटता से कार्य करते रहेंगे पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड के गठन करने के लिए और पैरामिलिट्री सेवानिवृत्त सदस्यों के अन्तिम संस्कार सम्मान में आ रहा विसंगतियों का सुधार के लिए राष्ट्र स्तर पर अपनी बात रखेंगे।