ईमानदारी से चलाई सरकार, नहीं की झूठ फरेब की राजनीति: जयराम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

मंडी : नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज प्रवास के दूसरे दिन खोलनाल की खाहरी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विकास की दृष्टि से इस पंचायत को आदर्श बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए जाएंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सबके प्रयासों से खाहरी पंचायत विकास की राह पर शिखर पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए हमने 26 करोड़ की लागत से हनोगी में प्रदेश का पहला केबल स्टेयड पुल रिकार्ड समय में बनाकर जनता को समर्पित किया है। जो आज इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण बना है वहीं फोरलेन के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी नई पहचान दिलाने में कामयाब हुआ है। यहां आजादी के 70 वर्षों तक किसी ने वाहन योग्य पुल बनाने की हिम्मत नहीं की लेकिन जब भी मैं यहां से गुजरता था तो मन में एक पीड़ा रहती थी कि इस इलाके के लोगों के पीठ के बोझ को कैसा उतारा जाए तो मैंने पहली बार विधायक बनते ही सराज में सड़कों का जाल बिछाना शुरू किया। आज एक भी ऐसी पंचायत नहीं है जहां सड़क सुविधा हमने नहीं पहुंचाई हो। पिछले पांच साल हमने रिकार्ड 700 किमी सड़क निर्माण सराज में किया। वो इसलिए किया क्योंकि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्गम गांव मेरे ही इस विधानसभा क्षेत्र में थे। पहला ऐसा विस क्षेत्र था जहां से जिला मुख्यालय पहुंचने और उपमंडल मुख्यालय गोहर पहुंचने के लिए पूरा दिन और डेढ़ से दो सौ किलोमीटर का सफर लोगों को करना पड़ता था। आज कहीं से भी आप गाड़ी में निकलो तो शाम को आप आराम से घर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के सड़कों का काम पिछले पांच वर्षों में किया और रिकार्ड पांच हज़ार किलोमीटर सड़कें निकाली।

 

 

आज वर्तमान सरकार बजट न होने का अलाप राग रही है जबकि ये बात इनकी झूठी गारंटियां देने से पहले सोचनी चाहिए थी। एक भी गारंटी आज धरातल पर नहीं उतर पा रही है। न ओ पी एस ढंग से लागू कर पा रहे और न महिलाओं के लिए 1500 रुपए हर महीने देने की घोषणा को पूरा कर सके हैं। गांव में जहां भी जा रहा हूं तो लोग पूछ रहे वो गोबर दो रुपए खरीदने वाले और दूध सौ रुपए खरीदने का वायदा करने वाले जनता के बीच आखिर क्यों नहीं आ रहे। मैने कहा वो आएंगे कैसे उनको तो झूठी गारंटियां देने के लिए उनकी पार्टी ने दूसरे राज्यों में भेजा है। हमारे लोगों को तो इनकी दिल्ली से आई नेत्रियों ने झूठे वायदे कर धोखे से वोट ले लिए लेकिन अब जब न 1500 दिए जा रहे और न दूध खरीदा जा रहा तो लोग ही खुद बोलने लग पड़े हैं कि ये लोग तो सत्ता हथियाने के लिए ऐसा धोखा वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी के साथ सरकार चलाई और कभी झूठ फरेब की राजनीति नहीं की। मात्र 35 हज़ार वोट अधिक लेकर ये सरकार सत्ता में आई है, फिर भी हम जनादेश का सम्मान करते हैं। हमारी कोशिश है कि केंद्र की लोकप्रिय मोदी सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनता को कैसे लाभ पहुंचाया जाए उस बारे गांव गांव में जानकारी दी जाए। मैंने इस प्रदेश सरकार को विधानसभा में चेतावनी दी थी की अगर आपने हमारी चलाई किसी भी योजना को बंद किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आज हमारी चलाई हिमकेयर जैसे योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। इस सरकार के पास अपना गिनाने के लिए कुछ नहीं है इसलिए जनता के बीच नहीं जा रही है।

 

 

इनके मुख्यमंत्री और मंत्री शिमला सचिवालय में ही घिरे हुए हैं। यहां सराज में इनके कुछ नुमाइंदे जनता में कह रहे मैं खास हूं और दूसरा कह रहा मैं खास हूं। अरे

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

भाई तुम पहले तय कर लो कौन किसका खास है। अगर खास हो तो करवाओ न काम। क्यों आज सैंकड़ों पद खाली हो रहे। न एस डी एम भेज रहे न आई पी एच और पी डब्लयू डी के अधिकारी। बीडीओ का पद खाली है और स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। अब व्यवस्था परिवर्तन का राग अलापना छोड़कर जनता के बीच आकर काम करें और अपनी गारंटियों को पूरा करके दिखाएं।
*प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी का जताया आभार*
पूर्व मुख्यमंत्री एवम सराज से विधायक जयराम ठाकुर ने कहा कि सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर – मनाली फोरलेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओट तक 10 टनल्स बनाई जा रही हैं जिनमें हनोगी से झलोगी तक 5 टनल पूर्ण रुप से तैयार हो चुकी है। इन टनलज को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि हनोगी से झलोगी तक विशेषतः बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने से खतरा बना रहता था तथा सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था, जिससे अब यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और यात्रा भी सुरक्षित होगी एवं समय की बचत भी होगी। किरतपुर से नेरचौक तथा पंडोह से टकोली तक की सड़क का कार्य पूर्ण होने के बाद अब माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है। जिस गति और कुशलता के साथ ये काम हो रहा है उसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त करते हैं।