आदर्श हिमाचल ब्यूरो
एआईसीसी कार्यालय दिल्ली में इंटक प्रदेशाध्यक्ष ने दिखाया दमखम
सोलन(बद्दी): इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने कहा कि डा. उदित राज का नेतृत्व अखिल भारतीय असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस को नई दिशा देगा। यहां जारी प्रैस विज्ञप्ति में बबलू पंडित ने बताया कि एआईसीसी कार्यलय दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंटक ने नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डा. उदित राज को जिम्मेदारी मिलने से हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में संगठन को मजबूती मिलेगी और कामगारों की आवाज बुलंद होगी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश से बतौर इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने कांग्रेस कार्यालय दिल्ली में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए समर्थकों की भीड़ के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में इंटक ने मनरेगा वर्कर्स, औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों, आऊटसोर्स कर्मचारियों, पीसमेल वर्कर्स समेत किसानों के मुद्दों को जोरशोर से उठाया। वहीं असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उदित राज ने कहा कि यह मुद्दे केवल हिमाचल के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं, जिन पर सरकार को घेरा जाएगा। आज केंद्र की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को निचोड़ कर रख दिया है। सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने से मुंह छुपाती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह हिमाचल प्रदेश का भी दौरा करेंगे और कामगारों सहित हर वर्ग को एकजुट किया जाएगा।
इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने डॉ उदित राज को नियुक्ति पर बधाई दी और राष्ट्रीय नेतृत्व का उनकी नियुक्ति पर आभार जताया। इस मौके पर इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के साथ राजीव शर्मा, संजीव ठाकुर, लायक राम, अजय कोली, अजय सोनी, विक्रम ठाकुर, भारत भूषण, रमेश शर्मा, अरमान खान, अनुराग समेत 100 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











