आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
शिमला।NGO प्रकोष्ठ जिला महासू की बैठक PWD rest house नारकण्डा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सयोंजक अनुज शर्मा ने की।
बैठक के मुख्यतिथि प्रदेश सयोंजक सुनील ठाकुर जी और शिमला संसदीय क्षेत्र के विसतारक अक्षय भरमौरी थे।
विशेष अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत वर्मा जी और गोविंद ठाकुर थे तथा जिला कार्यकारिणी , मण्डल सयोंजक ठीयोग- कुमारसैन से राजेंद्र ब्रागटा रामपुर से शमशेर ठाकुर जी, जुब्बल- कोटखाई से रितेश नांटा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सुनील ठाकुर ने भाजपा की कार्य पद्धति व NGO प्रकोष्ठ को मजबूत करने के नुस्खे बताये और हिमाचल व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और भाजपा कार्य प्रणाली के ऊपर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सुनील ठाकुर जी ने सभी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि हर ग्राम व घर स्तर पर लोगों से संपर्क करके प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को बताएं।