आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। जिला शिमला के उपमंडल चिडगांव के क्लोटी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चंदर मोहन वर्मा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। 11००० मी० पा० रुलाटी के प्रधानाचार्य फकीर चन्द मछान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी!
समारोह में राष्ट्रीय स्तरीय 0-1700 लीबाल को श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई उसमें बी०वी० मीठ घाकलोटी से दिनेश कुमार ने भाग लिया 3 और इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया गया और इस समारोह में सभी मेधावी छात्र – छात्राओ को सम्मानित किया गया। इस पर विशेष अतिथि अध्यक्ष प्रेम राज जोहट ने उपस्थिति दी।