आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंडीगढ़,अप्रैल, 2024 ( ) आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव एवं चेयरमैन, पंजाब मंडी बोर्ड सीनियर. हरचंद सिंह बर्स्ट ने सरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल सत्ता में रहते हुए अपने निजी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं और सुमेध सिंह जिन्होंने अहंकार में पंजाब में युवाओं का अपमान किया है पंजाब पुलिस के प्रमुख के रूप में सैनी जैसे लोगों को अपने साथ रखकर संगत पर। पंजाब के लोगों को बिजली सुविधा देने के नाम पर सिद्धी आम लोगों को बिजली चोर बनाने के लिए भाषण दे रहे हैं। इसीलिए आज उनकी प्रतिष्ठा पूरी तरह ख़त्म हो गई है. जहां सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की जनता का विश्वास खो दिया. आज वरिष्ठ अकाली नेता स. सुखदेव सिंह ढींढसा के व्यवहार के बाद समूची अकाली लीडरशिप ने भी विश्वास खो दिया है, जिसके परिणाम भुगतने के लिए सुखबीर बादल को तैयार रहना चाहिए।
आज पूरे भारत में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले को समझ चुके हैं, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में भारत का विकास रुक गया है। विकास हुआ तो सिर्फ बड़े पूंजीपतियों का हुआ। आज भारत की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, रुपये की गिरती कीमत, महंगी शिक्षा और महंगे इलाज से पूरी तरह परेशान है । भारत के बच्चे रोजगार की तलाश में विदेश भाग रहे हैं. सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि विजिलेंस, ई.डी. और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग सिर्फ विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है. जिन लोगों को मोदी-अमित शाह बेहद भ्रष्ट बताते हैं, उन्हें बीजेपी में शामिल कर मंत्री बना देते हैं. रिजर्व बैंक, न्यापालका, चुनाव आयोग समेत स्वतंत्र संस्थाएं भी मोदी-अमित शाह की दादागिरी का शिकार हैं। देश की जनता के खून-पसीने से चुकाए गए टैक्स का पैसा बड़े-बड़े निगमों को माफ कर दिया जाता है। पिछले 9 साल में ये माफी करीब 16 लाख करोड़ रुपये की है. ये सब भारत की जनता देख और समझ रही है. इसी वजह से लोग मोदी को हराने के लिए खुद संसद का चुनाव लड़ रहे हैं. जिससे 2024 के चुनाव में मोदी कुशासन का अंत होगा.