दुखद: खाई में गिरने से व्यक्ति की हुई मौत, गया था जंगले लकड़ी लेने

0
3

चंबा: सूबे के चंबा उपतहसील होली की ग्राम पंचायत दयोल में एक व्यक्ति की खाई में गिरकर मौत हो गई. मृतक बुधवार को घर से लकड़ियां एकत्रित करने जंगल की ओर निकला था. जहां पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. पुलिस ने शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है.

मृतक की पहचान जगरनू राम पुत्र संत राम निवासी गांव दयोल के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार जगरनू राम के देर शाम तक घर न लौटने पर भाई व भतीजे ने तलाश की तो उसे खाई में अचेत अवस्था में पाया. उन्होंने तुरंत जगरनू राम को खाई से निकाला और घर लाने की तैयारी करने लगे, लेकिन घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना तुरंत दयोल पंचायत के प्रधान अनिल दत्त गौतम को दी गई. पंचायत प्रधान ने होली पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद होली पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल स्वजन ने जगरनू राम की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है.

पुलिस ने स्वजन के बयान व आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.