मुख्यमंत्री और शिमला शहरी विधायक  के हाथों की प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम नशे को मात की शुरुआत की ।

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । H.P. Police द्वारा आयोजित नशें के खिलाफ #नशे_को_मात_देंगे_एक_साथ के तहत मेरेथॉन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू  ओर शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ओर नगर निगम महापौर  सुरेंद्र चौहान, डीसी शिमला अनुपम कश्यप  और एसपी शिमला पुलिस संजीव गांधी  और साथ में समस्त HP Police विभाग अधिकारी मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री और शिमला शहरी विधायक  के हाथों की प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हिमाचल प्रदेश व शिमला शहर के सभी लोगों को रिलेशनशिप रखना और मुख्यमंत्री और शिमला शहरी विधायक  हरीश जनारथा के हाथों सभी मैराथन में भाग लेने वाले बच्चों को बुजुर्गों को और युवाओं को उन सभी को जिसने भी इस मैराथन में भाग लिया उन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।।