जुमला ही साबित हुआ 2 करोड़ नौकरियों का वादा: निशांत शर्मा

बोले...मोदी ने महंगी कर दी शिक्षा और एजूकेशन लोन से युवाओं को बना दिया करोड़ों का कर्जदार

0
1
निशांत शर्मा
निशांत शर्मा

कहा….जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा अब धर्म के नाम पर फैला रही नफरत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा ने कहा है कि पांच साल पहले भाजपा द्वारा किया गया 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा भी एक जुमला ही साबित हुआ है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान नौकरियां तो दूर, युवाओं के लिए शिक्षा भी कई गुणा महंगी कर दी है और देश के लाखों युवाओं को एजूकेशन लोन के जाल मंे फंसा दिया है।
यहां जारी एक प्रेस बयान में निशांत शर्मा ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद शिक्षा महंगी कर दी, जिसका नतीजा यह हुआ कि छात्रों को एजूकेशन लोन लेने पड़े और युवा कर्ज के बोझ में दब गए। भाजपा ने नौकरियां खत्म कर दीं और युवा कर्ज चुकाने में नाकाम हो गए। आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश के बेरोजगार युवाओं और उनके परिवारों पर लगभग 1.10 लाख करोड़ रुपये के एजूकेशन लोन बकाया हैं, जिनमें एनपीए लगभग 8 प्रतिशत है। कई परिवार तो पर्सनल लोन लेकर एजूकेशन लोन चुका रहे हैं, लेकिन पर्सनल लोन एजूकेशन लोन से ज्यादा महंगा है।

 निशांत शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस के घोषणा पत्र से युवाओं में आशा की किरण जगी है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का वादा है कि 15 मार्च 2024 तक के सारे एजूकेशन लोन माफ किया जाएंगे और कांग्रेस शिक्षा के क्षेत्र में 1.10 लाख करोड़ रुपये का सीधा निवेश सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक शिक्षित नेता हैं और वह युवाओं के मुद्दों को बहुत ही गहराई से समझते हैं। दूसरी ओर, भाजपा शिक्षा, रोजगार और जनहित के अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। 

निशांत शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चल रही है, लेकिन देश की जनता सब समझती है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ा सबक सिखाने का मन बना चुकी है। युकां प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक हुए दोनों चरणों के मतदान में भाजपा की जमीन बुरी तरह खिसक चुकी है। जनता में रोष को देखते हुए भाजपा के नेता अब धार्मिक नफरत की राजनीति पर उतर आए हैं।