कोरोना की दूसरी लहर बनी जानलेवा, आज दर्ज हुई सर्वाधिक दस मौतें, मौतें पंहुची 1057

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा बन चुकी है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के कारण दस रिकार्ड मौतें दर्ज हुई है। रविवार शाम सात बजे प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना के कारण दूसरी लहर में रिकार्ड दस मौतें दर्ज हो चुकी है। प्रदेश स्वाथ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि आज हुई मौतों के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के कारण  1057 पर पंहुच गई है।

ये भी पढ़ें:  https://www.aadarshhimachal.com/igmc-run-away-by-dodging-police-search-begins/

उन्होंने आगे बताया कि ऊना जिले में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई, इसके बाद मंडी और शिमला में दो-दो और बिलासपुर और सोलन जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि रविवार को वायरस के शिकार लोगों में सात पुरुष और 49 से 99 वर्ष की तीन महिलाएं शामिल हैं।  इस बीच आज 404 नए कोविड के नए मामले मिले हैं,जबकि रविवार को 256 लोग ठीक हो गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 65,242 पर पंहुच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्रिय मामले 3,577 हैं। प्रदेश सरकार ने पहले ही सभी शैक्षणिक संस्थानों को 15 अप्रैल तक बंद कर दिया है।