आदर्श हिमाचल ब्यूरो
नाहन: प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने कल वर्ष 2023 -24 का बजट पेश किया। बजट को लेकर आज नाहन में भाजपा ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने की। बिंदल ने बतायाकि सरकार का बजट केंद्र सरकार से प्रेरित होकर बनाया गया है। इसमें किसी नई योजना बारे चर्चा नहीं की गयी है और कांग्रेस की 10 चुनावी घोषणाओं का भी इसमें कहीं जिक्र नहीं दिख रहा है।
उन्होंने इस बजट में सिरमौर सहित नाहन को भी कुछ नहीं दिया गया है। इसमें केवल ग्रीन बजट की बात की जा रही है जबकि किसान, बागवान, बेरोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर कोई प्रावधान नहीं किये गए हैं। कुल मिलाकर बजट जोकि सरकार के सता में आने के 100 दिनों के भीतर आया है एक निराशाजनक बजट है।