आदर्श हिमाचल ब्यूरो
लाहौल स्पिति। जनजातीय जिला लाहुल स्पिति से कुछ बुद्धिजीवियों ने मिलकर आने वाले विधानसभा के लिए तीसरा विकल्प आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर इलाके की खुशहाली तथा एक सामान विकास के लिए तलाशना शुरू किया था,जो शाम चन्द आज़ाद के तौर पर मिल गया है,ऐसा कहना है उदयपुर निवासी हीराम गौड़ का।आज जिला मुख्यालय केलांग में करीब एक दर्जन लोगों के एक दल ने आकर जिलाधीश से 15 अक्तूबर 2020 के दिन पुराने परिधि गृह के प्रांगण में बैठक करने की अनुमति पत्र सौंपा है,ताकि उस दिन लाहुल स्पिति के अधिकतर लोग शाम आज़ाद को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतारने और उन्हें 2020 के चुनाव लड़ने के लिए पूर्ण समर्थन करें।
गौड़ ने कहा कि शाम आज़ाद में सम्पूर्ण नेतृत्व के गुण हैं और वे हमेशा लोगों की मदद करने में कभी हिचकिचाहट नही रखते।उनके प्रदेश तथा देश भर में उच्चस्थ अधिकारियों तथा नेताओं के साथ बेहतरीन तालमेल का लाभ हमेशा लाहुल स्पिति के लोगों को मिलता आ रहा है।गौड़ ने कहा कि अब कलम का सिपाही अगर इस विधानसभा का नेतृत्व करेंगे तो निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।उनकी बेबाक बुंलन्द आवाज़ हमेशा जनहित को संजीवनी देती आ रही है।गौड़ ने कहा कि हमारे लोगों ने पिछले तीन वर्षों से लगातार मायूसी देखी है जिसे हर लाहुल स्पिति वासी बखूबी जानता है।अब विकल्प यही है कि तीसरा मोर्चा खोला जाए।उन्होंने संतोष व्यक्त किया है कि लोग तेजी से जुड़ रहे हैं।आने वाले समय मे लोगों का विश्वास ओर अधिक बढ़ेगा।
फुडा गांव के दोरजे अंगरूप ठाकुर जो पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं,उन्होंने कहा कि शाम आज़ाद में नेतृत्व के बहुत अच्छे गुण हैं,जो हमेशा लोगों की मदद करने में आगे रहते हैं ऐसे नोजवान उम्मीदवार से हमे बेहतरी की उम्मीद है।इस अवसर पर सेवा निवृत्त तहसीलदार रघुवीर शाशनी,सेवानिवृत्त बीपीईओ शिवदयाल,अभय चन्द राणा,इंजीनियर हीरालाल,रणजीत, तथा प्रीतम ने भी अपने अपने विचार रखे तथा उपायुक्त लाहुल स्पिति तथा पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पिति से भी भेंटवार्ता कर 15 अक्तूबर के लिए पुराने परिधि गृह के प्रांगण में बैठक करने की अनुमति मांगी।उधर शाम चन्द आज़ाद ने सभी सहयोगियों के आभार जताते हुए कहा कि वे जनता की आकांक्षाओं में खरा उतरेंगे।