चोरी: साईं से विद्युत विभाग के लाखों रूपये एल्यूमिनियम लाईन कंडक्ट चोरी 

0
3

 

आदर्श हिमाचल सोलन (बरोटीवाला):

विद्युत उपमंडल बद्दी के गांव फल्ला साईं में रखे लाखों रूपये के एल्यूमिनियम लाईन कंडक्टर चोरी हो गए। विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर की शिकायत पर बरोटीवाला पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में संदीप शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी गांव बनवार कलां, डाकघर व तहसील धर्मपुर, जिला मंडी ने बताया कि वह विद्युत उपमंडल बद्दी में बतौर अस्सिटेंट इंजीनियर तैनात है। बीते बुधवार को गांव फल्ला साईं से विद्युत विभाग के एल्यूमीनियम लाईन कंडक्टर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए। इन एल्यूमीनियम लाईन कंडक्टर की कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार है।

 

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया बरोटीवाला पुलिस ने विद्युत विभाग की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।