ठियोग: रहीघाट में जमीनी विवाद की झडप में एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग गिरफ्तार

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ठियोग। रहीघाट में पड़ोसियों के बीच मकान के निर्माण के दौरान हुए झगङे में 58 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने इस आरोप में मारपीट करने वाले बाप और उसके दो बेटो को गिरफ्तार कर लिया है। ब्ताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान घायल हुए श्याम शर्मा ने
ईलाज के दौरान ले जाते समय रस्ते में ही दम तोङ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रहीघाट में नेशनल हाइवे किनारे श्याम शर्मा के मकान का निर्माण कार्य चला था। रविवार शाम साढ़े 4 बजे श्याम लाल की अपने पड़ोसी खाची के साथ कहासुनी हो गई। इसी बीच खाची और उसके दो बेटो ने श्याम शर्मा के साथ मारपीट कर दी।  मारपीट में घायल श्याम को उसके परिजन इलाज के लिए आनन-फानन में ठियोग अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही श्याम ने दम तोङ दिया। आरोपियों (बाप-बेटों) को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि श्याम की मौत हो जाएगी और वह श्याम के खिलाफ झगड़े की एफआईआर लिखाने ठियोग थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की प्रारम्भिक तफ्तीश में सामने आया है कि नुकीले हथियार के वार से व्यक्ति की मौत हुई है। इस संबंध में आईपीएस की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।