पर्याप्त बेड है दून में, घबराइए नही: डॉ आशीष श्रीवास्तव

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून के 7 प्रमुख अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 70 फीसदी बेड अतिरिक्त आरक्षित कर दिए हैं। इन अस्पतालों के नाम और बेड़ों की क्षमताओं की सूची भी जारी की गई है।

दून के इन अस्पतालों में महंत इंद्रेश, हिमालयन, सीएमआई, मैक्स, सिनर्जी, अरिहंत और वेलमेड हैं। इन सब में मिला के 927 ऑक्सीजन बेड और 243 आईसीयू बेड आरक्षित हो गए हैं। पहले 585 ऑक्सीजन और 136 आईसीयू बेड इन अस्पतालों में आरक्षित थे। अतिरिक्त बेड बढ़ने से मरीजों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/narendra-bragta-chief-whip-wrote-8-point-suggestion-letter-to-the-chief-minister-on-the-damage-done-to-farmers-and-gardeners-due-to-untimely-snowfall/

आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर कोई अस्पताल तय 70 फीसदी से अधिक संख्या में बेड आरक्षित कर रहा है, तो उसी संख्या को माना जाएगा। कल (25 अप्रैल) से ये व्यवस्था लागू करने के आदेश DM ने दिए हैं। अभी तक कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए अस्पतालों में ICU-ऑक्सीजन बेड की बेहद किल्लत है। मरीज उचित ईलाज न होने से दम तोड़ रहे। उनके तीमारदार बहुत परेशान हैं।

हिमालयन में ऑक्सीजन बेड (368) और महंत इंद्रेश में आईसीयू बेड (56) अधिक हैं। आईसीयू बेड मैक्स के पास 52 और सिनर्जी के पास 38 हैं। ऑक्सीज़न बेड महंत इंद्रेश के पास 330, मैक्स के पास 99 और सिनर्जी के पास 45 हैं। सीएमआई के पास 44 हैं। DM ने आपदा प्रबंधन अधिनियम का इस्तेमाल कर ये व्यवस्था की है।