हिमाचल में 386 स्थानों पर होगा कोरोना वैक्सीन का भंडारण,  मेडिकल कॉलेज व अन्य अस्पताल शामिल

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल सरकार ने कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। वैक्सीन के भंडारण को प्रदेश में 386 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पताल शामिल हैं।

प्रदेश में लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। 3700 वैक्सीनेटर भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे और इसको लेकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वैक्सीन लगाने के लिए फील्ड में जाने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा किट और उपकरण उपलब्ध कराए जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुख्य सचिव के साथ बैठक हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को अपनी तैयारियां पूरी करने को कहा है।