आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक आज हो रही हैं जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में शिमला समेत चार जिलों में लगे नाइट कर्फ्यू को बढ़ाने को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है तथा कोरोना के चलते सामाजिक त्यौहारों पर लगाई गई रोक पर ढील को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा टीसीपी के दायरे में आ रहे 400 गांवो को बाहर निकालने को लेकर भी आज की कैबिनेट में निर्णय होना है तथा पंचायत चुनाव की करवाने को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कुछ विभागों में विभिन्न पद भरने की घोषणा भी की जा सकती है।