चोर मचाए शोर जैसी हालत में है कांग्रेस के नेता: वीरेंद्र कँवर

0
1

ऊना: हिमाचल प्रदेश सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कँवर ने कांग्रेस पार्टी के अति उत्साही पदाधिकारी बने नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चोर मचाए शोर जैसी हालत में है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बिना सत्ता के पानी बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं। शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कँवर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को समझ लेना चाहिए कि अब हिमाचल प्रदेश की सत्ता उनके हाथ में आने वाली नहीं है ,क्योंकि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है ,जिसने प्रदेश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, आम जनता के हित में नीतियां बनाकर प्रदेश को शिखर की ओर ले जाने का काम किया है, जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग प्रदेश के विकास में मिल रहा है, वही प्रदेश के कुशल व योग्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने 75 से अधिक नई योजनाएं लागू करके हर वर्ग के जन कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जहां क्षेत्रवाद की राजनीति की है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सबका विकास सबका साथ का नारा देते हुए हर क्षेत्र में एक समान विकास करवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए- नए पदाधिकारी बने नेता अति उत्साह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की लोकप्रियता से कांग्रेस के नेता फोबिया ग्रस्त हो गए हैं .उन्होंने कहा कि कांग्रेस लुप्त होती प्रजाति है, जिसका कोई अब नाम लेने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जनता के साथ जो वायदे किये थे , उनको पूरा किया है ।उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट जिस प्रकार से आया, उसमें हिमाचल प्रदेश में सुविधाओं को खड़ा करने का काम प्रदेश की जयराम सरकार ने किया है और केंद्र की सरकार ने उस में सहयोग किया है ।आज हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत बनाया गया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सेवा व लोगों की मदद करने के स्थान पर सिर्फ राजनीति करने का प्रयास किया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस के नेता उछल कूद कर रहे हैं यह उनकी मेंढक की ऐसी छलांग है ,जिसमें हर कोई एक दूसरे की टांग खींचने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कई सपने ले रहे थे उच्च पदों के पर उन्हें क्या मिला उन्हें आत्मनिरीक्षण कर लेना चाहिए ।वीरेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के दुष्प्रचार को मुंहतोड़ जवाब देगी ।वीरेंद्र ने कहा कांग्रेस के नेता राजनीति करें ,विपक्ष की जिम्मेदारी को निभाएं लेकिन ओछी राजनीति करने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार आने वाले समय में भी लगातार नए रिकॉर्ड विकास के बनाएगी और आने वाले विधानसभा के चुनाव में इतिहास बनाते हुए मिशन रिपीट किया जाएगा और कांग्रेस को पुनः विपक्षी बैंचों पर ही बैठना पड़ेगा।