इस वर्ष मार्च में टूटे गर्मी के रिकॉर्ड, अगले 5-7 दिन तापमान में नहीं गिरावट और वर्षा की कोई संभावना नहीं

0
2

शिमला: देश भर में गर्मियों की छुट्टी में शिमला यात्रा हर कोई करना चाहता है मगर इस वर्ष गर्मी ने अपना प्रकोप हर जगह दिखाया है ठंडे हिमाचल प्रदेश में भी लगातार पारा चढ़ता जा रहा है और तापमान ने सामान्य वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ कर इस बार मार्च में ही नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं।

हाल फिलहाल में बारिश की नहीं कोई संभावना

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इस वर्ष मार्च 2022 में अधिकतम तापमान असामान्य रूप से काफ़ी अधिक था और कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, सोलन जिले के स्टेशनों ने पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए मार्च 2022 में अब तक का उच्च तापमान दर्ज किया है। मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान के आधार पर बताया कि अगले 5-7 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में अधिकतर शुष्क स्थितियाँ होती हैं और अगले 2-3 दिनों में थोड़ी गिरावट/स्थिर परिस्थितियों को छोड़कर मौजूदा गर्म परिस्थितियों से कोई बड़ी राहत नहीं मिलती है।

खैर हिमाचल में भी गर्मी से लोग त्रस्त हैं और बारिश के इंतजार में बैठे किसानों बागवान हो को अभी और इंतजार करना पड़ रहा है बदलते मौसम ने हिमाचल में भी बड़े बदलाव कर दिए हैं और गर्मी आप पहले की तुलना में अधिक पड़ने लगी है जो बेहद विचारणीय स्थिति है।