आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। हम राजनेता अक्सर अपने विभागों का अच्छा कार्य का श्रेय तों ले लेते हैं परंतु अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर रहें कर्मचारियों/ अभियंता को सम्मानित करना भूल जाते हैं। हमे सदेव यह याद रखना चाहिए कि हमारे विभाग और सरकार के बेहतरीन कार्य के पींछे सैंकड़ों कर्मचारियों का योगदान होता हैं।
यह भी पढ़े:-उपायुक्त ने हाटेश्वरी माता मंदिर में नवाया शीश
उसी कड़ी विभाग में पहली बार में हमने HPPWD के हिमाचल प्रदेश में आपादा के समय उत्कृष्ट कार्य किए , रिकॉर्ड समय में क़रीबन 4000 सड़को को बहाल किया और साथ ही नए वैली ब्रिज बनाए गए हैं। उन अभियंता, वर्क इंस्पेक्टर और जेसीबी ऑपरेटर आदि को सम्मानित किया और उनके नेक कार्य के लिए उनका सरकार की ओर से आभार जताया।