आईएएस अफसर की वायरल चिट्ठी मामले में तीन गिरफ्तारियां, एक भाजपा कार्यकर्ता के भी जुड़ रहे तार

शिमला पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई 

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला । प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा प्रभावितों की कर रहे हरसंभव मदद और भाजपा नेता बेबुनियाद चिट्ठियां लिखकर सरकार की छवि खराब करने का षड्यंत्र रचने में लगे है ।  हिमाचल प्रदेश के एक IAS अधिकारी के खिलाफ वायरल लेटर मामले में शिमला पुलिस ने 3 लोग हिरासत में लिए है। इनमें 2 लोग चंबा जिले से संबंध रखते है। जबकि एक भाजपा के कार्यकर्ता बताए जा रहे है ।  वायरल लेटर में IAS अफसर पर गंभीर लेन-देन के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद अधिकारी ने 3 दिन पहले शिमला के बालूगंज थाना में FIR दर्ज करवाई थी और उनकी छवि को बदनाम करने का आरोप लगाया था। IAS की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी ।

शिमला के SP संजय गांधी ने बताया कि वायरल पत्र में काफी अपमानजनक शब्द है। इसकी जांच करने पर पाया कि पत्र में जो पदनाम लिखे थे, उस तरह के संबंधित दफ्तर में कोई डेजिगनेशन नहीं थे। उसके बाद पत्र लिखने वालों का पता लगाने की दिशा में जांच शुरू हुई।

 

 

जांच में पता चला है कि भरमौर के मनोज शर्मा ने पत्र लिखा है, जिसे वायरल किया गया। हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि इसके तार कहीं पॉलिटिकल लोगों से तो नहीं जुड़े। बताया जा रहा है कि एक इस पत्र के तार एक भाजपा नेता से जुड़ सकते हैं। वायरल लेटर में महंगी शराब से लेकर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल्स का भी जिक्र किया गया है।