टिकट को लेकर हाई प्रोफाइल बनी शिमला शहरी सीट, टिकट की दौड़ में अभिषेक बारोवालिया का नाम तेज़ी से आ रहा ऊपर

0
3

रॉबिन शर्मा 

शिमला: प्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है और किसी भी पल विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है। ऐसे में प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों में भी तैयारियां जोरों पर है और पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के सर्वे करने के साथ-साथ उम्मीदवारों की सूची तैयारी करने में जुटी हुई हैं। बात कांग्रेस की करें तो सर्वे जारी है और टिकट आवंटन को लेकर चर्चाएं चल रही है। जहां कुछ बड़े नाम पहले ही टिकट के प्रबल दावेदार हैं तो वहीं इस बार कुछ नए नामों ने भी सशक्त दावेदारी पेश कर भावी उम्मीदवारों में अपनी जगह बनाई है। जहां टिकट की रेस में हरीश जनार्था और नरेश चौहान जैसे बड़े नाम पहले से ही शामिल हैं तो वहीं अब इसमें अभिषेक बारोवालिया का नाम भी तेज़ी से ऊपर आता नजर आ रहा है। दूसरी धुरी में अगर बात भाजपा की करें तो टिकट को लेकर यहां भी कशमकश देखी जा सकती है वर्तमान में शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज वर्तमान सरकार में मंत्री भी है और शिमला से पहले भी इलेक्शन जीत चुके हैं मगर उम्र उनके लिए रास्ते का रोड़ा साबित हो सकती है। ऐसे में भाजपा कौन सा दांव खेलती है यह देखना भी दिलचस्प होगा।

 

मगर टिकट को लेकर दावेदारी के मामले में सबसे दिलचस्प खेल कांग्रेस में नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों की सूची हाईकमान को भेजी जा चुकी है और यहां दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक बारोवालिया का नाम भी उम्मीदवारों की सूची में बताया जा रहा है। पिछले कुछ समय में जिस तरह से अभिषेक बारोवालिया का नाम लगातार उम्मीदवारों के तौर पर ऊपर आता जा रहा है ऐसे में एक युवा नेता के तौर पर टिकट मिलने की संभावनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही है। टिकट मिलने की संभावनाओं में एक पहलू यह भी है की एक ओर जहां शिमला में उनका नाम युवा नेता के तौर पर चर्चाओं में है तो वहीं वह लंबे समय से कांग्रेस का हिस्सा भी रहे हैं और साथ ही वकालत के क्षेत्र में भी अभिषेक बड़ा नाम है वह कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए भी शिमला में हिमाचल हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में उनकी छवि एक इंटलएक्ट (बुद्धिजीवी) नेता के तौर पर भी सामने आ रही है।

जहां एक ओर अभी टिकट को लेकर अंतिम फैसला आना बाकी है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी है अभिषेक बारोवालिया भी टिकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और विजन डॉक्यूमेंट के साथ शिमला शहर की जनता के बीच में है। अभिषेक बारोवालिया ने चुनावों को देखते हुए जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है और चुनावों को लेकर काफी सजग और सतर्क नजर आ रहे हैं।

“नया चेहरा नई उमंग, हम सब हैं आपके संग”

अभिषेक बारोवालिया के साथ समर्थकों की भी खासी संख्या नज़र आ रहा है और अभिषेक बारोवालिया को नए चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है “नया चेहरा नई उमंग, हम सब हैं आपके संग” जैसे नारे साफ जाहिर कर रहे हैं कि अभिषेक को स्वच्छ छवि और नए चेहरे के साथ चुनावी जंग में उतारने की तैयारी है वहीं अगर बात अभिषेक के विजन डॉक्यूमेंट की करें तो अभिषेक ने विधानसभा क्षेत्र में आईटी पार्क स्थापित करके 40,000 जॉब जनरेट करने और स्काई रेल में 10,000 के आसपास जॉब क्रिएशन करने जैसे विजन को जनता के सामने रखा है। इसके अलावा 24 घंटे बस सेवा, स्वच्छ पानी की सुविधा और ओल्ड पेंशन बहाल करने जैसे मुद्दों को भी अपने विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा बनाया है।

 

खैर अभी चुनावों को लेकर तारीख घोषित नहीं हुई है मगर नेता अपने अपने स्तर पर चुनाव अभियान में जुट चुके हैं। कई पुराने नेता जीत का दावा ठोक रहे हैं तो वहीं कुछ नए लोग सत्ता का समीकरण बदल सकते हैं ऐसे में यह चुनाव देखना और दिलचस्प होगा। वहीं शिमला शहरी सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावनाएं बन रही है जहां भाजपा और कांग्रेस में पुराने नेता टिकट के दावेदार हैं तो वहीं कांग्रेस में अभिषेक जैसे नेताओं के आने से भी समीकरण बदल सकते हैं। अब देखना यह होगा कि राजनीतिक दल किस पर दांव खेलते हैं और चुनावी हवा किस ओर रुख करती है।