धामी में टिप्पर दुघर्टनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतर्गत आने वाले धामी क्षेत्र में टिप्पर दुघर्टनाग्रस्त हो गया और 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक धामी का ही रहने वाला था जोकि 60 साल का था। । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह टिप्पर( HP63D-0446) सुन्नी की तरफ से आया था जिसे जयसिंह स्व केसव राम गांव सैन्ज धामी चला रहा था।

देखते ही देखते टिप्पर चालक टिप्पर से नियंत्रण खो बैठा औऱ टिप्पर सहित ढांक से निचे करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिस कारण टिप्पर चालक घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। चालक के तेज रफ्तार और लापरवाही से ही यह हादसा पेश आया है।