आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। “TOFFA NONSTOP ALBUM” टीज़र देवभूमि हिम कला मंच शिमला के कार्यक्रम देवभूमि शिख़र सम्मान के अवसर पर लॉन्च किया गया! इस मौके पर विश्विख्यात बांसुरी वादक हरिदत्त भरद्वाज, दिनेश भाटिया देवभूमि हिम कला मंच के संस्थापक देवेंदर कुमार देव, ONE 28 कंपनी के डायरेक्टर नरेश भारद्वाज और कंपिला शर्मा ने अपना सहयोग दिया है!











