कल जिला में इन 53 केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

Healthcare cure concept with a hand in blue medical gloves holding Coronavirus, Covid 19 virus, vaccine vial

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

ऊना: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कल  जिला के 53 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को सीएच बंगाणा, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी बुडवार, एचएससी बौल, एचएससी तलाई, एचएससी सैली, एचएससी धनेट, एचएससी पिपलू, एचएससी तनोह, एचएससी कोडरा, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, पीएचसी देहलां, पीएचसी चलोला, पीएचसी बसाल, एचएससी बसोली, एचएससी कुरियाला, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी नैहरी, एचएससी चोआर, एचएससी सलोई, एचएससी ठठल, सीएच हरोली, सीएचसी बीटन, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी कुंगड़त, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी खड्ड, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी पंजावर, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी पालकवाह, नयासा इंडस्ट्री, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, जीएसएसएस भंजाल, जीएसएसएस कुठेड़ा जसवालां, एचएससी मावा सिंधियां, पंचायत घर मंदवाड़ा, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, एचएससी और नंगल जरियालां में 18 प्लस लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।