नई पंचायतों के गठन के प्रदेशभर से पंचायती राज विभाग के पास पहुंचे कुल 470 प्रस्ताव

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तारीख भले ही अभी तय नहीं लेकिन नई पंचायतों के गठन और पुनर्गठन की कवायद तेज हो गई है। नई पंचायतों के गठन को प्रदेश भर से कुल 470 प्रस्ताव पंचायती राज विभाग के पास पहुंचे हैं। विभाग ने सभी प्रस्तावों को सरकार के पास भेज दिया है।

 प्रदेश सरकार अब नई पंचायतों के गठन के लिए मापदंड तय करेगी। इनके आधार पर जिलों में नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने पर ही नई पंचायतें बन पाएंगी। इससे पहले नई बनने वाली पंचायतों को लेकर पंचायती राज विभाग अधिसूचना जारी करेगा।
ल्लेखनीय है कि विभाग ने सभी जिलों से नई पंचायतों के गठन के लिए 16 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे थे। नई पंचायतों के गठन के बाद वोटर लिस्ट बनाने के लिए भी नए सिरे से कसरत करनी पड़ेगी। नई पंचायतों के गठन तक चुनाव आयोग ने फिलहाल यह काम लंबित रखा है। चुनाव आयोग को प्रदेश में 22 जनवरी, 2021 से पहले चुनाव कराने हैं, क्योंकि इस दौरान पांच साल की अवधि भी पूरी हो रही है। 
     राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन कहते हैं कि नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया आरंभ होने के कारण वोटर लिस्ट तैयार करने का मामला फिलहाल लंबित रखा है। नए सिरे से पंचायतों के वार्ड बनेंगे और उसी आधार पर वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी।
Ads