दीवान राजा
आनी/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू मंे आनी से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर बाहु नामक स्थान पर जल शक्ति विभाग की फरानाली से डिंगीधार पेयजल की लाइन शुक्रवार देर रात को अचानक टूट गई जिससे पानी के तेज़ बहाब ने मलवे,लकड़ी व पत्थरों को अपने साथ ले जाकर सड़क में जमा कर दिया ।
शनिवार सुबह कुछ घंटों के लिए आनी-चवाई मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध रहा जिससे आनी,रामपुर,शिमला,कुल्लू समेत कई अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । हालांकि लोनिवि ने यातायात के लिए मार्ग बहाल कर दिया था।
बता दें , इस पाइपलाइन केटूटने की ऐसी ही घटनाएं पहले भी सामने आई हैं।
यहां पाइपलाइन के रिसाव से जलभराव की समस्या उत्पन्न होती रहती है। पाइपलाइन फटने से आसपास के इलाके में काफी समय तक जलापूर्ति प्रभावित हुई है । इससे लोगों को सुबह अपने घरेलू कामकाज निपटाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा ।
जानकारी के मुताबिक यहां पर बिछाई गई पाइपलाइन को काफी अरसा बीत चुका है। इस कारण पाइपों के जोड़ ढीले पड़ गए हैं। साथ ही पाइपलाइन काफी पुरानी होने के कारण यह भारी यातायात के दबाव को नहीं झेल पाती। ऐसे में यह टूट जाती है और पानी बहने लगता है।
जानकारी मिलते ही जल शक्ति विभाग को दी तो सहायक अभियंता और उनकी टीम ने मौके का दौरा किया ।
एसडीओ प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि पानी की पाइप पर कोई भारी वस्तु या पत्थर गिरा है जिससे ये मुड़ गई और इसके जॉइंट्स खुल गए ।
उन्होंने कहा कि जंगल मे बिजली की सुविधा न होने के कारण अब रविवार को जेनरेटर यहां लाकर इसे जोड़ दिया जाएगा ताकि पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सकें ।