पुलिस ने लोगों से की सड़क मार्गों पर यात्रा न करने की अपील
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते रविवार को फिर से मौसम ने करवट ले ली। जिला शिमला के जाखू समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बीते रविवार को भारी हिमपात हुआ है। वहीं जिला किन्नौर में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। कुफरी और फागू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पांच बंद हो गया है और ऊपरी शिमला राजधानी से कट गया है। शिमला जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से मुख्य सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं।
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के यह सड़क मार्ग है बंद:-
खिड़की में चौपाल – देहा सड़क मार्ग बंद है। नारकंडा क्षेत्र में शिमला- देहा मार्ग बंद है। खड़ापत्थर क्षेत्र में शिमला- रोहड़ू सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है।
वहीं शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग बर्फबारी होने की वजह से सड़क मार्गों पर यात्रा न करें। केवल अत्यधिक जरूरी होने पर ही सुरक्षित मार्ग से यात्रा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344ए 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- PUNJAB POLICE COMMITTED TO MAKE PUNJAB A DRUG-FREE STATE AS PER VISION OF CM BHAGWANT MANN
आपको बता दें कि रविवार से ही लगातार रोहतांग समेत प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है और शिमला समेत कई मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में 164 सड़कें बंद हो गई हैंए जबकि 96 ट्रांसफार्मर और 19 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
सोमवार के लिए भी चंबा, कांगड़ा,मंडी, शिमला, लाहौल- स्पीति और किन्नौर में भारी बारिश-स्पीति में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।