दर्दनाक हादसा: शिमला के चौपाल की माटल मड़ावग रोड पर कार गिरी, एक की मौत

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। चौपाल के ग्राम पंचायत मडा़वग से लगभग सभी दस किलोमीटर मडा़वग माटल मार्ग में कुजवी नामक स्थान पर एक करेटा गाड़ी HP 08-8900 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । जो सड़क से करीब 50 मीटर दूर जा गिरी । जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई । मृतक की पहचान भूपेंद्र चौहान पुत्र स्व नानक चंद गांव व डाक घर मड़ावग तहसील चौपाल के  रूप में हुई है जिन की आयु करीब 45 है। घटना की सूचना लगते ही स्थानीय लोग मौका पर  मदद के लिए गए ।

पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है। भुपेंद्र चौहान को स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में दुर्घटना स्थल से उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया जा रहा था, जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया था।

भुपेंद्र चौहान वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर मडा़वग में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे । पूरे मडा़वग क्षेत्र में इस दुखद घटना से शोक की लहर है ।