दुखद घटना:  रोहड़ू के बागी गांव में लगी आग, नौ घर चपेट में, अभी भी आग बेकाबू

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। रोहड़ू के लोअर कोटी-बागी गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना पेश आई। यहां जब लोग एक स्थानीय त्यौहार मनाने की तैयारियों में जुटे थे ठीक उसी समय एक घर मे शॉट सर्किट के कारण आग लग गई।

देखते ही देखते एक घर में।ली आग ने अपने आसपास के अन्य घरों को।भी चपेट में ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही रोहड़ू पुलिस मौके पर पहुंची जबकि अग्निशमन की गाड़ियों को रास्ते खराब होने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। खबर लिझे जाने तक अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल पर नही पहुंच सकी थी।

एसएचओ रोहड़ू ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना में आठ से नौ घर आग की चपेट में आ चुके हैं। आग से होने वाले नुकसान का आंकलन आग पर काबू पाने के बाद किया जाएगा।