सड़क सुरक्षा अभियान पर प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम

0
3

स्वास्थ्य विभाग एवम परिवहन विभाग  हमीरपुर के संयुक्त सौजन्य से आज दिनाकं 30/11/2023 को   सडक सुरक्षा अभियान विषय पर  स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों, फार्मेसी ऑफिसर के लिए बसंत रिसॉर्ट हमीरपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता   मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा० आर० के० अग्निहोत्री द्वारा की गई l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदेश्य विभागीय कर्मचारियों की उन दक्षताओं को
बढ़ाना है जिनके चलते वे सडक दुर्घटनायों में घायल हुए उन व्यक्तियों को सामायिक  स्वास्थ्य लाभ    पंहुचाना है ताकि इन घायल व्यक्तियों के जीवन को यथासंभव चिकितिसीय स्वास्थ्य लाभ देकर  उनके जीवन को सुरक्षित बनाया
जा सके l

 

इस अवसर पर  स्थानीय परिवहन अधिकारी अनुज शर्मा ने सडक दुर्घटनायों को कम करने के बारे में विस्तृत उपायों की विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने बताया की हम सभी को सडक सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए l उन्होंने सड़क दुर्घटनायों में घायल हुए व्यक्तियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर गुड समिर्तन बनने का भी आवाहन
किया l

 

इस अवसर पर राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर  संजय ठाकुर ,  शल्य विभाग के  प्रोफेसर  उमा शर्मा  व् निश्चेतना विभाग के   एसोसिएट प्रोफेसर  डा. मनजीत सिंह कंवर ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अपने विभाग से सम्बंधित समस्त आवश्यक पहलुओं की जानकारी प्रदान की जो घायलों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक रहती है  इस अवसर पर   जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता,   डा. राकेश ठाकुर, सूचना शिक्षा सम्प्रेषण ब्यूरो के कर्मचारी उपस्थित रहे l