तबादले: प्रदेश सरकार ने फिर बदले पांच आईएएफएस

हिमाचल सरकार ने किए अधिकारियों के तबादले
हिमाचल सरकार ने किए अधिकारियों के तबादले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों किए गए वन अधिकारियों के तबादलों के बाद शनिवार को एक बार फिर पांच वन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। ये तबादले प्रदेश सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की संस्तुति पर किए हैं। इनमें जिन अधिकारियों के तबादले किए हैं, उनमें एपीसीसीएफ इको टूरिज्म रहे संजय सूद को अब एपीसीसीए प्रशासन के साथ एपीसीसीएफ कैंपा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

निदेशक उत्तर वन विकास निगम धर्मशाला रहे प्रदीप ठाकुर को सीसीएफटी धर्मशाला, सीसीएफटी बिलासपुर रहे आरएस पटियाल को निदेशक उत्तर वन विकास निगम, सीसीएफटी धर्मशाला रहे डीआर कौशल को सीसीएफटी बिलासपुर और सीसीएफ वित्त रहे राजेश शर्मा को सीसीएफ इको टूरिज्म लगाया गया है।