परिवहन निगम के पेंशनरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,टोलेंड के पास किया चक्का जाम

0
9

शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के पेंशनर प्रदेशभर से आज सचिवालय का घेराव करने के लिए शिमला पहुंचे हैं। पेंशनर नारेबाजी करते हुए टॉलेंड से छोटा शिमला की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दे रही है। इस दौरान पुलिस और पेंशनर के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। इससे एचआरटी पेंशनर में सरकार के खिलाफ रोष पनपता जा रहा है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल और क्यूआरटी जवान तैनात है। तो वहीं शिमला में प्रदर्शन करते एचआरटी पेंशनर को प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट ने इन्हें वार्ता के लिए बुला दिया है।

दरअसल,एचआरटी पेंशनर लंबे समय से उनके देय वित्तीय लाभ जारी करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन माली वित्तीय हालत के कारण एचआरटीसी प्रबंधन इनकी मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा है। प्रदेश में जनवरी 2016 से सभी कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर नए वेतनमान के लाभ देय है। इसी तरह पेंशनर को समय पर पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता है। इससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।राज्य सरकार लगभग अपने सभी कर्मचारियों और पेंशनर को संशोधित वेतनमान दे चुकी है, लेकिन एचआरटीसी समेत कई बोर्ड व निगमों में कर्मचारियों और पेंशनर को नए वेतनमान के लाभ नहीं दिए जा सके हैं। इनके मेडिकल बिलों का भी लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है।प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग कर्मचारी कह रह है कि उनके पास दवाइयों के लिए और खाने के लिए पैसे नहीं बचे लेकिन प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने उन्हें अपनी मांग उठाने से रोका है।इसे देखते हुए एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संघ ने प्रबंधन को एक माह पहले ही हड़ताल की चेतावनी दे दी थी। पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले 12 मई को भी पेंशनर प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन सरकार और प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहीं है। शिमला के टॉलेंड में सचिवालय के घेराव के लिए पहुंचे एचआरटीसी पेंशनर।थाली और शंख बजाकर अनोखा प्रदर्शन एचआरटीसी पेंशनर थाली और शंख बजाकर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जा रही है। पेंशनर विभिन्न लाभ नहीं मिलने से हताष है।यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी एचआरटीसी पेंशनर की हड़ताल के बाद शिमला में हाइवे पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके बाद टॉलेंड से खलीणी, टॉलेंड से शिमला और टॉलेंड से संजोली की और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।