ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला में वीरवार सुबह दस बजे के करीब एक ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लड़कियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शिमला-नारकंडा नेशनल हाईवे पर हुई है। रामपुर डीएसपी ने घटना की पुष्टि की है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घायलों और मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके के लिए रवाना हो गई है।

Ads