भाविता जोशी। सोलन
एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन का चुनाव सोमवार को पुलिस के साये में होगा। सुबह ही चौकीवाला स्थित ट्रक यूनियन के मुख्य कार्यालय को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया जाएगा। जिसके लिए नालागढ़ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।
नालागढ़ थाना के पुलिस बल के अलावा बद्दी से क्यूआरटी टीम के जवान में भी इस दौरान डयूटी पर रहेंगे। खुद डीएसपी नालागढ़ और थाना प्रभारी नालागढ़ इस चुनाव के दौरान मोर्चा संभाले रहेंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहीं कोई चूक न हो। ट्रक यूनियन के इतिहास में पहली बार चुनाव हो रहे है।
यूनियन दशकों वर्ष पुरानी है और वर्ष 2001 में यूनियन को बतौर सरकारी सभा समिति के रूप में पंजीकृत किया गया था। वर्ष 2001 से अब तक सर्वसम्मति से ही युनियन का चुनाव होता आया है और कार्यकारिणी का गठन किया जाता था। यह पहली बार है कि ट्रक यूनियन का चुनाव हो रहा है।
ट्रक यूनियन के चुनाव के लिए कुल 11 जोन बनाए गए हैं, जिसमें से 4 जोन पर सर्वसम्मति से कैडीडेट चुन लिए गए हैं। जोन नंबर-2 से चौधरी विद्या रत्न, जोन नंबर-3 से राजीव कुमार, जोन नंबर-4 से इंद्रजीत व जोन नंबर 10 से हंसराज को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। जिसके चलते अब 7 जोन का चुनाव होगा जिसमें कुल 20 प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमाएंगे। जोन नंबर-1 से 2 प्रतिभागी चुनाव लड़ेंगे और 654 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। जोन नंबर-5 से 3 प्रतिभागी चुनाव लड़ेंगे और 606 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे।
वहीं जोन नंबर-6 से 6 प्रतिभागी चुनाव लड़ेंगे और 404 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। जोन नंबर-7 से 2 प्रतिभागी चुनाव लड़ेंगे और 304 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। जोन नंबर-8 से 2 प्रतिभागी चुनाव लड़ेंगे और 211 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। जोन नंबर-9 से 2 प्रतिभागी चुनाव लड़ेंगे और 275 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि जोन नंबर-11 से 3 प्रतिभागी चुनाव लड़ेंगे और 273 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। 7 जोन पर कुल 20 प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमाएंगे ओर कुल 2727 सदस्य इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।
चुनाव सोसाईटी के सचिव हरमेश कौशिक की देखरेख में होगा जबकि सर्कल इंस्पेक्टर धर्मपुर हंसराज शर्मा रिटरनिंग ऑफिसर रहेंगे। सचिव हरमेश कौशिक ने बताया कि यूनियन के कार्यालय में संपन्न होगा और मतदान के लिए पांच वोटिंग बूथ बनाए गए हैं।
डीएसपी नालागढ़ वीरी सिंह ने बताया कि ट्रक यूनियन के चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।
नालागढ़ थाने का पुलिस बल इस दौरान तैनात रहेगा, जबकि बद्दी की क्यूआरटी टीम के जवानों को भी बुलाया गया है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो और किसी तरह की कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी। थाना प्रभारी नालागढ़ और वह खुद चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैदी से नजर रखी जाएगी।