तुनूहट्टी में सेना की स्कूल वैन सड़क पर पलटी, हादसे में तीन बच्चे चोटिल

चंबा: डलहौजी से बकलोह जाते समय तुनूहट्टी में सेना की स्कूल वैन सड़क पर पलट गई। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। हादसे में घायल बच्चों को उपचार के लिए आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया।

Ads

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में विद्यार्थियों से भरी सेना की स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में तीन बच्चों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार डलहौजी से बकलोह जाते समय तुनूहट्टी में सेना की स्कूल वैन सड़क पर पलट गई। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ब्रेक फेल होना माना जा रहा है।

हादसे में घायल बच्चों को उपचार के लिए आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के समय वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मामले की तफ्तीश की जा रही है।

पुलिस उप अधीक्षक विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।