कुल्लू के पवनग गांव में भीषण अग्निकांड से ढाई मंजिला मकान जलकर राख

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पवनग गांव में भीषण अग्निकांड से ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि आग से 10 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। आग लगने का कारण घर के अंदर रखा घास बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह अचानक मकान में बने घास रखने वाले कमरों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और ढाई मंजिला मकान जल गया। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रत्यन किया तथा अग्निशमन विभाग को भी तुरंत इसके बारे में सुचित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के उप अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। जबकि 10 लाख की संपत्ति बचाई गई है।