दो सगे भाइयों का गला रेत कर उतारा मौत के घाट, इंदौरा के साथ लगते डाहकूलाड़ा की घटना

0
3

इंदौरा के साथ लगते क्षेत्र डाहकूलाड़ा में दो सगे भाइयों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है मृतक दोनों सगे भाई मध्यप्रदेश, जिला पन्ना के गांव संघरा के निवासी बताए जा रहे हैं दोनों भाई यहां पर मेहनत मजदूरी काम करते थे इसके लिए इन दोनों भाइयों ने एक कमरा किराए लिया था जिसमें दो सगे भाइयों सहित तीन मजदूर रहते थे मृतकों की पहचान अनिल कुमार (18) विनोद कुमार (21) सुपुत्र धनी राम वासी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है वही संदेह के आधार पर उनके एक साथी घनश्याम को पुलिस ने हिरासत में लिया है घनश्याम उनके साथ कमरे में ही रहता था फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है और पुलिस तहकीकात कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तड़के डाहकूलाड़ा की प्रधान के बेटे निर्मल प्रसाद ने थाना इंदौरा में सूचित किया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दो प्रवासियों की हत्या हो गई है जिस पर डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।

क्या बोले फोरेंसिक जांच टीम के इंचार्ज

वही इस मौके पर फोरेंसिक जांच टीम डॉ विजय की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए इस मौके पर डीएसपी सुरिंदर शर्मा ने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव सांगरा जिला पन्ना मध्यप्रदेश के रहने वाले है अतः यहां मजदूरी का काम करते थे व कल रात सोते समय किसी द्वारा तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया संदेह के आधार पर उनके एक साथी घनश्याम जोकी उनके साथ ही रहता है गिरफ्तार करके अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव सांगरा जिला पन्ना मध्यप्रदेश के रहने वाले है अतः यहां मजदूरी का काम करते थे व कल रात सोते समय किसी ने तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया मृतकों की पहचान अनिल कुमार 18 साल विनोद कुमार 21 साल सपुत्र धनी राम वासी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है वही सन्देह के आधार पर उनके एक साथी घनश्याम जोकी उनके साथ ही रहता है गिरफ्तार करके अगली कार्यवाही अमल में लायी जा रही है उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।